कटनी से पंकज गुप्ता व राकेश चक्रवर्ती की रिपोर्ट
कैमोर पहाड़ में शनिवार देर शाम एक बार फिर आग लग गई यहां 2 दिन पहले भी आग लगी थी जो कैमोर में वार्ड क्रमांक 1 की ओर बढ़ रही थी तब स्थानीय युवाओं की मदद से दूसरे दिन आग पर काबू पा सका था शनिवार देर शाम आग नगर के वार्ड क्रमांक 10 की ओर बढ़ रही है स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आज शाम से लगी है लेकिन वन विभाग द्वारा बुझाने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं यहां चीतल सहित अन्य वन्य प्राणियों का विचरण होता है आग से जंगल को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है डी एफओ आर के विश्वकर्मा ने बताया कि जानकारी लेकर आग बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं आग बुझाने के बाद सतना की ओर से फिर आग की लपटें आती है कैमोर पहाड़ में जिले की सीमा है स्टाफ लगातार आग बुझाने में लगा है