जबलपुर से मोहित जैन की रिपोर्ट -
कोरोना गाइड लाइन कड़ाई से पालन करने हेतु रोको टोको अभियान के तहत थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पांडे द्वारा यात्री वाहन बस / ऑटो एवं दुकानों में "मास्क नहीं -सामान नहीं" एवं "मास्क नहीं -यात्रा नहीं" के पोस्टर लगाए एवं चिपकाए गए, वही थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पांडे शर्मा द्वारा माढ़ोताल क्षेत्र में बिना मास्क लगाए अकारण घूम रहे लोगों को पकड़कर अस्थाई जेल में निरुद्ध कराया गया है। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।