दिनांक 10-03-2021 को पतिलाल मर्सकोले (सुरक्षा अधिकारी-आकशवाड़ी करमेता) ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि आकाशवण़ी परिसर ट्रांसमीटर के पीछे फीडर वायर जिसकी लंबाई करीब 135 मीटर बजन लगभग 111 किलो कीमती 55,000 रूपये का रात्रि में चोरी हो गया है। सीसीटीव्ही में देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति वायर काटते हुए दिख रहे हैं , धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (दक्षिण/अपराध) श्री गोपाल खांडेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम को आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
आज दिनाँक 07-04-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजीव गाधी नगर में एक व्यक्ति कॉपर के तार रखे हुए है ,जो सम्भवतः चोरी के हैं, सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दी, जहाॅ मुखबिर के बताए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संजू बर्मन पिता बबलू बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी-गली नंबर 3 राजीव गांधी नगर थाना माढ़ोताल बताया, तथा सघन पूछताछ पर दिनांक 10-03-2021 को रात्रि 03-10 बजे आकाशवाणी परिसर ट्रांसमीटर के पीछे फीडर वायर के तार चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर चुराया हुआ कुछ कॉपर के वायर जप्त किए गए है तथा शेष वायर भाई पवन बर्मन द्वारा कहीँ बेचने के लिए ले जाना बताया, पवन बर्मन फरार है जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी संजू बर्मन पिता बबलू बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी-गली नंबर 3 राजीव गांधी नगर थाना माढ़ोताल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
’उल्लेखनीय भूमिका -’ आकाशवण़ी परिसर ट्रांसमीटर के पीछे फीडर वायर चोरी करने वालेे आरोपी को पकड़ने मे थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, सउनि बसोरी लाल, आरक्षक दिनेश दुबे, शशिप्रकाश, की सराहनीय भूमिका रही ।