आज दमोह विधानसभा के उपचुनाव के दौरान आगामी 8 तारीख को आशीर्वाद गार्डन दमोह में होने वाले होली मिलन समारोह के बृहद कार्यक्रम को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज जिला-दमोह की बैठक में उपस्थित होकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा,कार्ययोजना सुनिश्चित की | ब्राह्मण समाज की समस्त इकाइयों के साथ आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा करके उसे बृहद एवं प्रासंगिक बनाने हेतु परिचर्चा हुई |
बैठक में मेरे साथ प्रमुख रूप से प.विधासागर पाण्डेय जी,प.सुशील तिवारी जी, प.नरेंद्र व्यास जी, प. बिहारी गौतम जी,प. चंद्रगोपाल (बड़े)पौराणिक जी,प. राजेन्द्र गुरु जी,प. गौरव सीरोठिया जी,प. आलोक गोस्वामी जी,प.आशीष कटारे जी,प.नरेंद्र दुबे जी, प.नारायण प्यासी जी ,प.नीलमणि जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही ब्राह्मण समाज के प्रमुख सम्मानीय साथीगण,एवं बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही