जबलपुर से राजेश बुनकर व गजेंद्र सिंह की रिपोर्ट -
आज दिनाॅक 4-4-21 को मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 3663 व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 03 लाख 75 हजार 900 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया तथा 8 दुकानदारों के विरूद्ध 188 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये 34 लोगों को अस्थाई जेल मे निरूद्ध कराया गया
पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुये कोविड-19 की गाईड लाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मुंह पर मास्क न लगाने तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वालेा के विरूद्ध चालानी कार्यवाही तथा एैसे दुकान संचालक जिनके द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरूद्ध 188 भा.द.वि. हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन आज दिनाॅक 4-4-21 को शहर एवं देहात के थानों में रात 10 बजे तक सोशल डिस्टेंस का पालन न करने एवं मास्क न लगाने वाले 3663 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 03 लाख 75 हजार 900 रूपये समन शुल्क फाईन किया गयां वहीं 8 दुकानदारों के विरूद्ध 188 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये 37 लोगों को अस्थाई जेल मे निरूद्ध कराया गया।