बघराजी जी से (इंद्र कुमार की रिपोर्ट) - कुंडम और सिहोरा के बीच बघराजी के जंगल वन्य प्राणियों की नई पसंद बनकर सामने आए हैं शिकार पानी की सुगमता और आबादी से दूर होने के कारण आसपास के जंगलों के वन्य प्राणियों का भी पलायन हुआ है जिससे पिछले कुछ साल में बघराजी के जंगल में वन्य प्राणियों की संख्या दोगुनी हो गई है यह जानकारी हाल ही में वन्य प्राणी टीमों की एक टीम द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई है जानकारों का कहना है कि यह वाइल्ड लाइफ के लिहाज से खुश खबर भी है क्योंकि यह घटनाक्रम वन क्षेत्र के विकसित होने और पर्यावरण की बेहतरी को भी दर्शाता है लिहाजा वन विभाग भी अब बघराजी में ज्यादा फोकस करेगा 50 तेंदूओ का मूवमेंट सर्वे करने वाले वन्य प्राणी विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में बघराजी के जंगलों में 50 से ज्यादा तेंदुए मूवमेंट कर रहे हैं इसी तरह डुमना और कुंडम के जंगलों से 200 से ज्यादा चीतल और करीब 100 लोमणियों के अलावा जंगली सूअर कई प्रजाति की जंगली बिल्लियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है

Home
Unlabelled
वन्य जीवो की पसंद बना बघराजी का जंगल तेंदूओ और चीतलों की संख्या हुई दोगुनी , शिकार पानी की सुगमता के कारण आसपास बनाया बसेरा
वन्य जीवो की पसंद बना बघराजी का जंगल तेंदूओ और चीतलों की संख्या हुई दोगुनी , शिकार पानी की सुगमता के कारण आसपास बनाया बसेरा
Share This
About santosh