संतोष जैन जबलपुर - मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल के बाद जबलपुर में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसकी जद में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी आ गए है, उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. इसके अलावा जबलपुर में आज 44 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं 30 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है.
बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है, लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, बीते 24 घंटे में 892 लोगों की जांच रिपोर्ट में 44 पाजिटिव आए है, जिसमें जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा भी संक्रमित हो गए है, जो होम आइसोलेट हो गए है, गौरतलब है कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए थे, इसके बाद भी वे कोरोना संक्रमित हो गए है, इसके पहले जबलपुर में एक महिला डाक्टर भी कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाने के बाद पाजिटिव हो गई है.