जबलपुर से आशीष अग्रवाल की रिपोर्ट -
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व मे गठित टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना गोरखपुर में आज दिनांक 27-3-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्हार मोहल्ला देशी शराब दुकान के समाने रहने वाला अमित सोनकर अपने घर के पीछे आगंन में बने कमरे में कच्ची शराब उतारकर बेचने के लिये रखा हुआ है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी गयी, घर पर मौजूद अमित सोनकर उम्र 36 वर्ष को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी तो घर के पीछे आगन मे प्लास्टिक के 5 कुप्पो मे लगभग 60 लीटर कच्ची शराब मिली, कमरे मे जमीन में गडे 1 ड्रम में लगभग 200 लीटर लाहन अवैध शराब का निर्माण करने हेतु भरा मिला, लगभग 200 लीटर लाहन नष्ट करते हुये कमरे से कच्ची शराब बनाने के उपकरण, एक गैस भट्टी, एक गैस सिलेण्डर, ड्रम, तथा प्लास्टिक के 4 कुप्पों में भरी 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को तैयार की हुई अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक संगीता चैधरी, ब्रजभान सिंह, आरक्षक प्रतीक नेमा, ंसतोष जाट, प्रतीक बागरी, संजय गोस्वामी, सतीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही ।