महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-02 के अंतर्गत विठ्ठलनगर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-11, गुरूगोविंद सिंह वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-14, शास्त्री वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-27 एवं 30, रामपुरा वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-60, रविषंकर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-72 एवं 74, अंबेडकर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-91 एवं काकागंज वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र-100 में सहायिका पदो ंके रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है। जिसके लिए संबंधित ग्राम नगरीय क्षेत्र के वार्ड के स्थायी निवासी महिला आवेदिकाओं से 15 से 31 मार्च तक प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है।
उक्त पदों के लिए आवेदिका के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं, आयु एक जनवरी 2021 को 18 से 45 वर्ष हो। जिस आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है, आवेदक को शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। स्थायी निवास हेतु मतदाता सूची, राशन कार्ड में संबंधित आवेदक महिला अथवा शादी शुदा होने पर पति का नाम व गैर शादी शुदा होने पर पिता का नाम होने पर निवास मान्य किया जाएगा। निवास हेतु उक्त पूर्ति न होने पर निवास हेतु तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य किया जा सकता है।