सागर से पीयूष जैन की रिपोर्ट - कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दुकानों को सील किया गया
बस स्टेण्ड चौराहे पर चाय नास्ते की दुकान बिना मास्क लगाए संचालित पाई गई , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हेतु गोले नही बनाये गए। कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर 2 दुकानों को निगमायुक्त श्री आरपी अहिरवार, SDM सागर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सील किया गया। #मेरीसुरक्षामेरा_मास्क#