मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आमजन को कोरोना के संकट के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु आज दिनाॅक 23-3-21 को सुबह 11 बजे 2 मिनिट के लिये सायरन बजाने के बाद ‘‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’’ अभियान की शुरूवात पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) द्वारा थाना लार्डगंज अंतर्गत मालवीय चैक से एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पंु.से.) द्वारा थाना ओमती अंतर्गत नौदरा ब्रिज चैराहा से की गयी, मालवीय चैक एवं नौदरा ब्रिज चैराहे पर एैसे लोग जिन्हेाने मास्क नहीं लगाया हुआ था को मास्क एवं सेनेटाईजर की छोटी शीशी प्रदाय की गयी तथा जिन्होंने मास्क लगाया हुआ था, उन्हें और प्रोत्साहित करने हेतु गुलाब का फूल एवं बच्चों को टाॅफी भेंट की गयी ।
पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की विशेष आवश्यकता है, कोरोना संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें, भीड का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर तुरंत निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चैकीकर, थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है ‘‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’’ अभियान की शुरूआत आज दिनाॅक 23-3-21 को प्रातः 11 बजे थाना ओमती अंतर्गत नौदरा ब्रिज चैक के अलावा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में शहर एवं देहात के सभी थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे चैराहों पर स्वयं सेवी संगठनों आदि के सहयोग से करते हुये मास्क एवं सैनेटाईजर बांटे गये है।
वहीं आज दिनाॅक 23-3-21 को शाम 7 बजे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) के द्वारा थाना सिविल लाईन अंतर्गत साईबाबा चैराहे पर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना अधारताल अंतंर्गत अधारताल तिराहे पर उपस्थित एवं गुजर रहे ऐसे लोग जिन्होंने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था को मास्क एवं सैनेटाईजर प्रदाय किये गये, साथ ही पीए सिस्टम के माध्यम से एनाउंसमेंट करते हुये कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु कोविड-19 की गाईड लाईन बताते हुये जागरूक किया गया।