जबेरा से अनुराग जैन की रिपोर्ट - पूरे देश मे भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु एक अभियान चल रहा है जिसके अंतर्गत दो माह तक लगातार देश भर में कार्यक्रम आयोजित होगे। जिसके तहत विगत दिवस जबेरा मण्डल में भव्य सम्मेलन एवं शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें धर्माचार्यों द्वारा भगवान राम के गुणों का गुणगान किया एवं अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर हेतु अपनी चंचला लछमी के सदुपयोग हेतु आह्वान किया। जिसमें ग्राम के विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपने अपने विचार रखे। मण्डल सम्मेलन के संयोजक जुगल शर्मा एवं अनुज बाजपेई थे।वही सम्मेलन के पश्चात ग्राम में एक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भगवान श्रीराम के चित्र के साथ संगीतमय भजन चल रहे थे । कार्यक्रम में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी, साँसन्द प्रतिनिधि रूपेश सेन , विनोद मलैया,मण्डल पालक बेनी नामदेव, सन्तोष शर्मा, विहिप अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी , मंत्री राजेश जैन, पंडित आशीष मिश्रा, हरिचरन तिवारी, बजरंग दल नगर संयोजक विनय अवस्थी , राजेश सिंघई , मण्डल अध्यक्ष जुगल शर्मा , अनुज बाजपेई, उमेश अवस्थी , सोनेलाल झारिया, सहारा ठाकुर, अमित तिवारी, मयंक जैनप्रदीप सिंघई , गुप्ता आचार्य जी, अन्नू दुबे, सन्तोष बाजपेई,राजा जैन, शालू जैन, किशोरी ठाकुर, सौरभ झारिया , गुठल ठाकुर, दीपक सेन,भानुसिंह झारिया, रितिक नामदेव सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता ,महिला पुरुष शामिल थे।

Home
Unlabelled
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत जबेरा मण्डल में भव्य सम्मेलन हुआ एवं निकाली गई भव्य शोभायात्रा ।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अभियान के तहत जबेरा मण्डल में भव्य सम्मेलन हुआ एवं निकाली गई भव्य शोभायात्रा ।
Share This
About santosh