सिवनी से अब्दुल अहद की रिपोर्ट - कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया।
साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । लोक निर्माण विभाग अधिकारियों को पेंटिंग इत्यादि के लिए एवं नगर पालिका के अधिकारियों को समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अक्षत जैन, (IAS) सहायक कलेक्टर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सिंगोर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पांडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।