सिवनी से उमैर क़ुरैशी की रिपोर्ट - थाना छपारा में लूट का अपराध पंजीबद्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय में पेश किया गया प्रकरण में आवेदक व्यवसायी द्वारा आज पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे पूरी टीम को सम्मानित किया।
लूट का खुलासा करने वाली छपारा पुलिस टीम हुई सम्मानित
छपारा दिनांक 22/12/2020 को फरियादी महेन्द्र मालवी द्वारा थाना छपारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रात्रि 9 बजे छपारा मोबाईल स्टोर्स का लगभग डेढ़ लाख रुपये कलेक्शन कर मोटर साईकिल से वापस सिवनी जा रहे थे छपारा। बायपास पर 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सिर पर प्रहार कर रुपयों का बैग छीनकर भाग गया जिस पर थाना छपारा में अपराध क्र। 614/2020 धारा 394 भादवि का प्रकरण निरोधात्मक कर विवेचना में लिया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आज दिनांक 22/01/2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना छपारा के आरोपियों को पकड़ने वाली थाना छपारा की पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक और स्वाति महेन्द्र मालवी के नियोक्ता चरित्र मन गोयल द्वारा पुलिस टीम अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन, थाना प्रभारी छपारा निरीक्षण निलेश परतेती और थाना स्टाफ को सम्मानित किया गया