सागर से( संतोष जैन की रिपोर्ट ) - लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को अजयगढ़ के प्रभारी तहसीलदार उमेश तिवारी को ₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया उसने भवन निर्माण की अनुमति देने के बदले रिश्वत मांगी थी अजय गढ़ के अंकित मिश्रा ने तिवारी की भवन निर्माण की अनुमति नहीं देने और रिश्वत मांगने की शिकायत की थी इसमें कहा था कि उसके चाचा कई दिन से तहसीलदार की चक्कर काट रहे थे लेकिन काम नहीं हो रहा था लोकायुक्त श्री रामेश्वर सिंह के निर्देश तैयार कर अजयगढ भेजी गई अंकित ने तिवारी से मोबाइल पर बात की और एक लाख रुपये देने को कहा तिवारी ने उसे अजयगढ गेस्ट हाउस में बुलाया अंकित ने रेस्ट हाउस में तिवारी को रुपए सौंपकर इशारा किया तो लोकायुक्त पुलिस अंदर दाखिल हो गई रिश्वत में लिए गए रुपए बरामद कर प्रभारी तहसीलदार के हाथ धुलाए गए तो वे गुलाबी हो गए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है