कटनी से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट -
गत दिवस विजय राघव गढ़ विधायक श्री संजय पाठक , जिला पंचायत अध्यक्ष कटनी श्रीमती ममता पटेल , जनपद अध्यक्ष गंगाराम चौधरी, जनपद सदस्य दुर्गा विश्वकर्मा, तहसीलदार महेंद्र पटेल की गरिमामय उपस्थिति में थाना कैमोर अंतर्गत ग्राम गुड गुडौहा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता लाए जाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम सम्मान का भव्य आयोजन प्रभारी पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजय राघव गढ़ सुश्री शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन द्वारा किया गया ।
विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा कार्यक्रम में हाल ही में दो नाबालिग बच्चियों के साथ मोटरसाइकिल सवार लड़कों द्वारा पीछा कर छेड़खानी करने की घटना में नाबालिक बच्चों की मदद करने और मोटरसाइकिल सवार लोगों को पकड़वाने के साहसिक कार्य को करने वाली ग्राम मेहगांव निवासी नवयुवती अर्चना केवट को सम्मानित किया।
क्षेत्रीय विधायक श्री संजय पाठक द्वारा उपस्थित संपूर्ण विशाल जनसमुदाय को शपथ दिलाई गई कि हम अपने आसपास ऐसा वातावरण बनाएंगे जिसमें नारी अपने आप को सुरक्षित महसूस करें तथा उन्हें समान अवसर प्राप्त हो । साथ ही श्री संजय पाठक ने उपस्थित जन समुदाय को अपने मोहल्ले, वार्ड, गांव में किसी महिला के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़खानी की घटना करने वालों को मौके पर ही रोकने - टोकने, पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही कराने की बात कही । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कटनी श्रीमती ममता पटेल ने शासन द्वारा चलाए जा रहे सम्मान अभियान की सराहना करते हुए हर नागरिक को सक्रिय सहयोग प्रदान करने की बात कही। एसडीओपी विजय राघव गढ़ सुश्री शिखा सोनी द्वारा महिलाओं के संबंध में होने वाले अपराध पर पीड़िता बच्ची को चुप रहने और परिवार द्वारा घटना को छिपाने की बजाएं अपराधी का विरोध करने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया । कार्यक्रम में कैमोर के तपस्या सोशल ग्रुप द्वारा मनीष नैवेद्य के नेतृत्व में छेड़खानी पर आधारित सराहनीय नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि , पत्रकार बंधु एवं नागरिक अंकुर ग्रोवर, संतोष केवट , मनीष मिश्रा, गुरदीप सिंह बेदी ,रामलला खरे, विजय राय, राजू विश्वकर्मा, रंगलाल पटेल के साथ करीब 500 महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती नेहा शर्मा जी के द्वारा किया गया ।