जबलपुर से (संतोष जैन) - नक्सली और आतंकवादीयो की जमीन में बिछाई गई बारूदी सुरंग का व्हीकल फैक्ट्री में बना सुरंग रोधी वाहन अब ज्यादा ताकत के साथ मुकाबला करेगा सेना के लिए इस वाहन को अपग्रेड कर लिया गया है इसमें थल सेना की मंशा के अनुरूप गन पोर्ट और कांच एक साथ करने जैसे कई बदलाव किए गए हैं इस अप ग्रेडेशन के आधार पर एक वाहन तैयार कर सेना के सुपुर्द किया जा रहा है अब इसी आधार पर सुरंग रोधी वाहनों का उत्पादन फैक्टरी में किया जाएगा इस प्रक्रिया के पूरा होने पर लंबे समय से रुके इस वाहन उत्पादन अब तेज हो जाएगा सेना कई तरह की सुविधाएं इस वाहन में चाहती थी जिससे यदि बारूदी सुरंग से विस्फोट होता है तो वाहन में बैठे सैनिकों को कम से कम इसलिए सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं अब सेना को यह वाहन दिया जा रहा है लंबे समय से यह प्रोजेक्ट व्हीएफजे के पास है लेकिन कई बदलावों के कारण नियमित उत्पादन नहीं हो सका है
300 से ज्यादा वाहनों का आर्डर
विस्फोट में कवच का काम
गस्त में इस्तेमाल किए जाने वाले इस वाहन में सेना के लिए कई सारे बदलाव किए गए हैं पहले गन पोर्ट और दुश्मन पर नजर रखने के लिए कांच अलग-अलग स्थानों पर थे अब उन्हें एक साथ कर दिया गया है