जबलपुर से (संतोष जैन) - धान खरीदी केंद्रों में हजारों कुंतल धान पड़ी हुई है आसमान में छाए बादल और हो रही बूंदाबांदी से किसान सहमे हुए हैं किसानों को आशंका है कि यदि तेज बारिश हुई तो उनकी उपज भीग जाएगी जिसे बाद में रिजेक्ट किया जा सकता है वहीं परिवहन के लिए रखी हजारों कुंतल धान भी ढकने के प्रबंध नहीं किए गए हैं लापरवाही का आलम यही रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान हो सकता है
पोडा में चोरी हो रही धान
लमकाना का खरीदी केंद्र पोडा स्थित विजय वेयरहाउस में बनाया गया है जहां पिछले 10 दिनों से किसान वा्रदाने का इंतजार कर रहे हैं यहां से कई किसानों की धान भी चोरी हो चुकी है
कई केंद्रों में कई दिनों से नहीं है बारदाना
पाटन स्थित खरीदी केंद्रों में पिछले 10 दिनों से बारदाना नहीं हैं जिसके चलते खरीदी बंद है्
सीहोरा वारदानो को लेकर किसान सेना ने सौंपा ज्ञापन
किसान सेना ने एसडीएम को अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में खरीदी की अंतिम तिथि के से पूर्व बार दानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गई है