सिवनी से उमैर क़ुरैशी की रिपोर्ट - किसान संघर्ष समिति के एलान के अनुसार आज ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए रैली लुघड़वाड़ा से खैरी टेक तक पहुंची वहां से यूटन ली और अंबेडकर चौक में आकर समाप्त हुई तकरीबन 2बजे से रैली सिवनी में प्रवेश करी जो शाम 5:00 बजे तक जारी रही जिसमें सिवनी जिले के किसानों ने भारी संख्या में ट्रैक्टरों को लेकर शिवनी पहुंचे एक ट्रैक्टर में तीन से पांच आदमी बैठकर नारे लगाते हुए रैली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में सहयोग दिया
ऐतेहासिक किसान ट्रेक्टर रैली.....
एक बार फिर मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट की जानिब से किसान भाइयों के सम्मान और उनकी लड़ाई में इस काले कानून किसान विरोधी बिल के विरोध में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के नवजवानों के द्वारा फल और पानी वितरण किया गया और उनकी इस लड़ाई में सहयोग दिया गया
किसान टैक्टर रैली को देखते हुए भारी पुलिस बल भी देनात किया गया था