आज दिनांक 23/01/2021 को आयुर्वेद औषधालय खैरितायगाव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में योगा कक्षा हेतु भूमि पूजन जिला आयुष अधिकारी
डॉ किशोर गाडबेल द्वारा किया गया जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रतिमा गजभिये, डॉ गायत्री प्रजापति तथा सभी कर्मचारी गण उपस्थितं रहे साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया सचिव महोदय तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
जिलाआयुष अधिकार डॉ किशोर गाड़बेल सर के अनुसार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में योगा भवन बनते ही ग्रामीणों के लिए योगा अभ्यास प्रारंभ कर दिया जाएगा तथा भविष्य में पंचकर्म की भी सुविधा यहां दी जा सकेगी