जबलपुर से(संतोष जैन) - यूरिया के लिए किसानों से एक बोरी पर 64 से ₹74 तक ज्यादा वसूलने वाले यूरिया विक्रेता के खिलाफ कृषि विभाग ने मझौली थाना में एफ आई आर दर्ज कराई है नर्मदा कृषि केंद्र नंद ग्राम के संचालक महेश कुमार पटेल के इस कार्य को विभाग ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन माना है उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास डॉ एसके निगम ने बताया कि मझौली स्थित कृषि केंद्र का 2 दिन पूर्व कृषि विभाग के अमले द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था इस दौरान केस मेमो की जांच में पाया गया कि इस स्थान से निर्धारित कीमत 266. 50 की बजाय 330 से ₹340 की दर पर यूरिया की बिक्री की जा रही थी निरीक्षण में स्थापित करने वाला सूचना फलक भी इस प्रतिष्ठान पर नहीं लगा था कृषि विभाग के मझौली के पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ द्वारा यह मामला मझौली थाना में दर्ज कराया गया है
24 घंटे में नहीं कर पाए धान का परिवहन
किसानों से खरीदे गए धान को 24 घंटे के भीतर गोदामों तक परिवहन नहीं करने पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के 53 खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है इन अधिकारियों को नोटिस का जवाब 3 दिन के भीतर देने के निर्देश दिए गए हैं संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो असचयी प्रभाव से उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है जिने नोटिस दिया गया वे गोदाम स्तरीय खरीदी के नोडल अधिकारी हैं समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बने प्रत्येक खरीदी केंद्र पर किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने और छोटी-मोटी समस्याओं के निराकरण के लिए एक एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है
75लाख रुपए का अमानक धान जप्त
मझौली तहसील के अंतर्गत दर्शनी ओपन कैंप के धान उपार्जन केंद्रों पर रखा 4132 कुंटल धान शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने जप्त किया एसडीएम सीहोरा सी पी गोयल की ओर से दर्शनी ओपन कैम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था तहसीलदार मझौली श्यामनंदन चंदेले के अनुसार इस धान को उपार्जन केंद्र तक कहां से लाया गया इसकी जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि करीब 75 लाख रुपए कीमत की धान को जब्ती और पंचनामा की कार्यवाही के बाद खरीदी केंद्र प्रभारी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है