ओम प्रकाश पाण्डेय - शहडोल 26 जनवरी 2021- संभागीय मुख्यालय शहडोल में 72वाॅ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह महात्मा गाॅधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के साथ किया तथा गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। मार्चपास्ट परेड़ कमाॅडर रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मार्सकोले एवं सेकेण्ड इन कमाण्ड सुश्री राजमती परस्ते के नेतृत्व में किया गया।
मार्चपास्ट में पुलिस बल, सशस्त्र बल, होमगार्ड की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट में जिला पुलिस बल की टुकड़ी का नेतृत्व कमाॅडर जिला पुलिस बल के श्री अषीष झारिया तथा जिला पुलिस बल के द्वितीय के कमाण्डर श्री अमर बरकडे, एसएएफ के कमाण्डर श्री सजल विधुवा तथा होमगार्ड के दल ने सहभागिता निभाई। कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐ दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, एडीजी श्री जी.जर्नाधन, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, अपर आयुक्त श्री अमर सिंह बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी0डी0 पाण्डेय सहित पार्षदगण, पत्रकारगण एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल एवं श्रीमती अरूणिमा सिंह द्वारा किया गया।