सागर से (पीयूष कुमार जैन संभागीय ब्यूरो की रिपोर्ट) - सागर की केंद्रीय जेल में पुलिस की वर्दी का कपड़ा तैयार होगा इसमें 50 फ़ीसदी खादी मिलाई जाएगी यह कपड़ा जेल के कैदी बनाएंगे खाकी का उत्पादन शुरू होने के बाद वर्दी के लिए इसे किफायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा जेल परिसर में 24 हैंडलूम सरकारी और 54 हैंडलूम सक्रिय सम्यक दर्शन सहकारी संघ द्वारा संचालित है जेल की सरकारी हैंडलूम से अभी बंदियों के वस्त्र कंबल तैयार हो रहे हैं आचार्य श्री विद्यासागर हथकरघा केंद्र की प्रभारी डॉ रेखा जैन ने बताया पुलिस की वर्दी का खाकी कपड़ा बाजार में टेरीकॉट का आता है यहां जो खाकी तैयार होगी उसमें 50% खादी का उपयोग होगा यहां से तैयार खाकी को सरकार चाहे तो वर्दी के लिए खरीद सकती है इसमें एक बड़ा बजट जेल विभाग को मिलने लगेगा
सागर केंद्रीय जेल का हथकरघा केंद्र एक मॉडल की तरह
सागर केंद्रीय जेल में आचार्य श्री विद्यासागर जी की प्रेरणा से हथकरघा केंद्र की स्थापना एक मॉडल है यहां खादी की साड़ियां बंदियों के कपड़े की बाद खादी कपड़ा तैयार कराया जा रहा है
संजय चौधरी डीजी जेल विभाग