कटनी से (पंकज गुप्ता की रिपोर्ट) - कटनी रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने जप्त किए थे 33लाख रुपए कटनी के एक व्यापारी का 26 लाख और जबलपुर की 5 व्यापारियों का ₹7लाख लेकर दिल्ली जा रहा था युवक इनकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन विंग ने शुरू की जांच
मुड़वारा रेलवे स्टेशन मंगलवार गोंडवाना एक्सप्रेस रामभान पटेल 43 निवासी गांव खमरिया थाना जबलपुर से आरपीएफ द्वारा जप्त 33लाख20हजार70 रुपए का हवाला था आरपीएफ ने रकम जप्त कर जांच इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी थी इनकम टैक्स विभाग ने प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है विभागीय अधिकारियों के अनुसार जप्त रकम में 26 लाख रुपए कटनी के एक व्यापारी का था शेष ₹7लाख जबलपुर के 5 व्यापारियों के थे आरपीएफ ने जिस युवक से रकम की जप्त की है वह हवाला से जुड़ा रहा है
हवाला का केंद्र रहा कटनी
हवाला में रकम की हेराफेरी के मामले में कटनी पहले भी केंद्र रहा है यहां 2016 में भिक्षुक के बेटे रजनीश तिवारी को मिले इनकम टैक्स के नोटिस के बाद बड़ा हवाला कांड 500 करोड़ रुपए का सामने आया था इस मामले में पुलिस ने तीन एफ आई आर दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी इनकम टैक्स विभाग के साथ प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने भी जांच प्रारंभ की थी जांच के दौरान हवाला कांड बढ़कर ₹2हजार500 तक पहुंचने की बात कही गई