शहडोल से (ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट) - अन्नदाता बुनियादी सुविधा और फसलों के बचाने के लिए खेत छोड़कर पड़े हैं दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन कडकडाती ठंड में 50 से अधिक किसान 2 दिन से शहडोल स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने डटे हैं उमरिया जिले के मदाई तोला गांव के किसान कई महीनों से बिजली ट्रांसफार्मर लगाए जाने की फरियाद कर रहे हैं अधिकारियों का मन नहीं पसीजा तो इन्होंने राशन पानी लेकर डेरा जमा लिया है किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर जैसे तैसे फसलों की बोवनी की है 1 महीने से बिजली सप्लाई नहीं होने से फसल सूख रही है इस बार फसल बर्बाद हुई तो बैंक का कर्ज चुकाना तक मुश्किल हो जाएगा अगस्त 2020 से अब तक ट्रांसफार्मर लगाने का आवेदन कई बार दे चुके हैं जिला स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर संभागीय कार्यालय का रुख किया है 2 दिन से ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे किसानों का कहना है कि कई बार ट्रांसफार्मर बदलवाने की शिकायत कर चुके हैं अब अधिकारी शिकायत करने पर एफ आई आर कराने तक की धमकी दे रहे हैं

Home
Unlabelled
टासफार्मर बिगडा तो राशन पानी के साथ बिजली दफ्तर के सामने जमा लिया डेरा हक के लिए संघर्ष कल 3 दिन से बैठे हैं किसान धरने पर कई बार शिकायत की अब किसानों का आरोप शिकायत करने परfir की धमकी देते हैं
टासफार्मर बिगडा तो राशन पानी के साथ बिजली दफ्तर के सामने जमा लिया डेरा हक के लिए संघर्ष कल 3 दिन से बैठे हैं किसान धरने पर कई बार शिकायत की अब किसानों का आरोप शिकायत करने परfir की धमकी देते हैं
Share This
About santosh