जबलपुर से इंद्रजीत कोष्टा की रिपोर्ट - राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत युवा ट्रैफिक फोर्स द्वारा 24 जनवरी को नगर में एक बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में लगभग २०० बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे, रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और जागरूकता है।इस रैली में मुख्य तौर पर सभी राइडर्स हेलमेट पहन कर, २×२ में लयबद्ध होकर और सभी ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए चलेंगे और साथ साथ लोगो को जागरूक भी करेंगे।
इसमें नगर के सभी एनजीओ व शहर के विभिन्न ऑटोमोबाइल्स और आम नागरिक हिस्सा लेंगे।
रैली की शुरुआत रानीताल स्टेडियम से 10 बजे होगी।
अमन गंगराड़े
युवा ट्रैफिक फोर्स।