शहडोल से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट - 03 जनवरी सोहागपुर थाना क्षेत्र का मामला ,शव के पास ही मृत युवक की मोटरसाइकिल पड़ी थी, थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया है कि श्यामलाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी मैकी 01 तारीख को शाम 07 बजे घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर दुकान गया था ,पूरी रात गुजर जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तो शनिवार को उसकी पत्नी ने सोहागपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी , पुलिस ने इस मामले पर गुम इंसान का मामला कायम किया था। रविवार को 10 बजे के आसपास पुलिस को एक खबर मिली कि पटासी मैकी मार्ग के एक गड्ढ़े में मोटरसाइकिल पड़ी है साथ ही एक युवक का शव है। सूचना पाते ही सोहागपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए , पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान कर बताया कि ये शव श्याम लाल चौधरी का है। युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मामले की जांच में सोहागपुर पुलिस की टीम जुट गई है।