जबलपुर से (संतोष जैन की रिपोर्ट) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश ंिसह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री रवि चैहान के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट पुलिस की टीम को 2 सटोरियांे को गिरफ्तार कर 11 हजार 500 रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त करने में सफलता हासिल हुई है।
थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान ने बताया कि आज दिनाॅक 27-1-2021 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की थाना भेडाघाट अंतर्गत चैकीताल में निर्माणाधीन मकान के पास 2 लोग सट्टा लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट की संयुक्त टीम द्वारा चैकीताल स्थित आर.डी.व्ही. गोल्ड विला के पास निर्माणाधीन मकान में दबिश दी जहाॅ 2 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते मिले जिन्हें घेरांबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा देानों ने अपने नाम पवन पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी चैकीताल एवं अरविंद ठाकुर उम्र 41 वर्ष निवासी सर्वेन्ट क्वाटर मेडिकल गढा बताये दोनो से सट्टा पट्टी एवं नगदी 11 हजार 500 रूपये जप्त करते हुये दोनो सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका- 2 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, आरक्षक बृजेंद्र कसाना, बीरबल, मोहित, नीरज तिवारी एवं थाना भेडाघाट के सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप सिंह आरक्षक रोहित एवं नागेश की सराहनीय भूमिका रही।