भोपाल से (संतोष जैन)
kg2 में पढ़ने वाली 6 साल की मासूम छात्रा अभी भी डरी हुई है करोद क्षेत्र में उसके साथ मोहल्ले में रहने वाले नौवीं कक्षा के छात्र ने दो दिन पहले अश्लील हरकत की है इस सनसनीखेज वारदात के बाद बाल अपचारी ने उसे कहा था कि किसी को बताया तो मार डालूंगा इस डर से वह रात भर सिसकती रही मा से बोली मुझे खुद से चिपका कर सुला लो डर लग रहा है बेटी को इस हाल में देख पिता ने पुचकारते हुए पूछा कि बेटा क्या हुआ है अपने पापा को नहीं बताओगी तब डरते हुए उसने बाल अपचारी की करतूत बताई जिसे वह भैया बोलती थी करोद क्षेत्र में रहने वाली छात्रा के साथ यह वारदात गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे हुई उस वक्त मैं घर की छत पर मोबाइल फोन में गेम खेल रही थी तभी मोहल्ले में रहने वाला 15 साल का बाल अपचारी छत पर पहुंचा बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा दर्द हुआ तो बच्चे रोने लगी बाल अपचारी ने उसे धमकाया कि किसी को बताया तो मार डालूंगा इसके बाद ही बच्ची के पिता रात में काम से लौटे तो बच्ची बिस्तर पर लेटी थी रात में सिसकते हुए उसने मां से कहा कि मुझे चिपका कर सुला लो पिता ने बेटी से सवाल किया इतना सुनते ही बच्ची पापा को चिपका कर रोने लगी और पूरा वाकया बता दिया शुक्रवार शाम पिता बेटी और पत्नी के साथ निशांतपुरा थाने पहुंचे और बाल अपचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया
9 माह पहले 7 साल की बच्ची से ही ऐसी ही हरकत तब समझौता अब केस
3 मार्च की रात 11:00 बजे नशे की हालत में आए रिश्तेदार ने 7 साल की मासूम से अश्लील हरकत की है 9 महीने पहले हुई इस वारदात की शिकायत परिवार ने अब गुनगा थाने में दर्ज करवाई है उस वक्त परिवार वालों का आरोपी से विवाद भी हुआ इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन बाद में समझौता हो गया था इसलिए एफ आई आर दर्ज नहीं करवाई शुक्रवार को परिजन बच्ची को लेकर दोबारा थाने पहुंचे और पुराने मामले में एफ आई आर दर्ज करवाई