रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन - मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्य करता युवा मोर्चा मोर्चा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रज्जू तिवारी के नृत्य मैं तहसीलदार महोदय को विज्ञापन सोपा गया श्रीमान राज्यपाल महोदय जी अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसानो की फसल सूखकर खराब होनेहोने बावतमहोदय विषयातरगत लेख है कि ढीमरखेड़ा ब्लॉक के महुदा महुदी एवं अन्य गांव में ट्रांसफॉर्म 3 माह से जल चुका है बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक ट्रांसफॉर्म नहीं लगाया गया किसानों की फसल सूख कर बर्बाद हो रही है यह की बिजली विद्युत मंडल पान उमरिया के उप अभियंता के द्वारा शिकायत करने पर लोगों के साथ दुर् व्यवहार एवं अभद्रता का उपयोग किया जाता है यह है की बिजली विद्युत मंडल के अधिकारियों खमतरा सेक्टर के लाइनमैन को सूचना दी जाति है तो उनके द्वारा भी लोगों से अभदुता पुरवक व्यवहार किया जाता हैअत.. श्रीमान जी से निवेदन है कि3 देवास के अंदर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी प्रतिलिपि श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला कटनी मध्य प्रदेश मुख्य अभियंता जबलपुर उप. अभियंता जिला जिला कटनी मध्य प्रदेश अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा जिला कटनी मध्य प्रदेश

Home
Unlabelled
मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्य करता युवा मोर्चा मोर्चा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रज्जू तिवारी के नृत्य मैं तहसीलदार महोदय को विज्ञापन सोपा
मध्य प्रदेश जिला कटनी ब्लॉक ढीमरखेड़ा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी कार्य करता युवा मोर्चा मोर्चा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रज्जू तिवारी के नृत्य मैं तहसीलदार महोदय को विज्ञापन सोपा
Share This
About santosh