रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन - एकरः कटनी कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्राा ने तहसील ढीमरखेडा अन्तर्गत आने वाले धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण किए जाने पर किसानों ने प्रसन्नता व्यक्त की है कलेक्टर ने धान के गुणवत्ता की भी परख ली। वही प्रभारीयो की समस्या भी सुनी जिसमें मुख्यातः सभी क्रेन्दो पर समय पर बारदाना न मिलना और खरीदे गये माल की ढुलाई में तेजी लाने हेतु संबधित विभागो को आवश्यक निर्देश भी दिये। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो ठण्ड के मद्देनजर समस्त क्रेन्दो पर अलाव की व्यवस्था हेतु प्रभारीयो का निदेर्शित किया । तथा खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ढीमरखेडा क्षेत्र के ग्राम भमका, तिलमन, बडी पोडी के किसानो को समय पर बिजली न मिल पाने व विद्युत विभाग की लापरवाही का मुद्दा भी छाया रहा जिस पर श्री मिश्रा ने कहा की किसानो की समस्या का निराकण अतिशीध्र किया जायेगा। व साथ ही लोगो से करोना बचाव हेतु मास्क लगाने की भी अपील की है
निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी भदौरिया, एस डी एम सपना त्रिपाठी, तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे उपस्थित रहे।