कटनी पंकज गुप्ता-एनकेजे थाना क्षेत्र के रोशन नगर साईं पुरम कॉलोनी निवासी दिगपाल सिंह 80 ने आरोप लगाया कि उसके साथ जितेंद्र पांडे देवदत्त पांडे और एक महिला द्वारा जमीन विवाद को लेकर मारपीट की गई मारपीट के बाद मदद के लिए डायल हंड्रेड को सूचना दी पुलिस बुलाई बुजुर्ग को उम्मीद थी की पुलिस आएगी तो मदद करेगी लेकिन हुआ उल्टा डायल हंड्रेड के आरक्षक चंद्रेश सिंह ने मदद के बजाय बुजुर्गों की ही कर दी पिटाई और धक्का देकर वाहन में बैठाकर थाने ले गए बुजुर्ग का आरोप है कि उनके साथ थाने में भी मारपीट की गई आरक्षक ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर ली थी और इसी कारण मारते हुए थाने तक ले गया मामले को देख एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने फौरन आरक्षक चंद्रेश सिंह को लाइन अटैच कर सीएसपी शशिकांत शुक्ला को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए
एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने फौरन आरक्षक चंद्रेश सिंह को लाइन अटैच किया

Home
Unlabelled
बुजुर्ग ने मदद के लिए बुलाई पुलिस आरक्षक ने कर दी उन्हीं की पिटाई आरक्षक की करतूत सामने आने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
बुजुर्ग ने मदद के लिए बुलाई पुलिस आरक्षक ने कर दी उन्हीं की पिटाई आरक्षक की करतूत सामने आने के बाद एसपी ने किया सस्पेंड
Share This
About Editor