जबलपुर से (संतोष जैन) - थाना प्रभारी पाटन श्री आसिफ इकबाल ने बताया कि आज दिनंाक 21-12-2020 की दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पड़रिया के पास एक हाईवा रेत से भरा हुआ बिना रायल्टी के जा रहा है, सूचना पर ग्राम पड़रिया में दबिस देते हुये हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5224 को रोका, उक्त हाईवा में रेत भरी मिली, हाईवा के चालक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अर्जुन उर्फ गब्बर सिंह लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी टिकरी थाना शहपुरा बताया जिससे हाईवा में भरी हुयी रेत की राॅयल्टी संबंध में पूछताछ की जो राॅयल्टी नहीं होना बताया । अर्जुन उर्फ गब्बर सिंह लोधी द्वारा हाईवा में खनिज रेत की चोरी कर अवैध रूप से परिवहन करना पाया जाने पर हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5224 मय रेत के जप्त करते हुये अर्जुन उर्फ गब्बर सिंह लोधी के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 53 गौण खनिज अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

Home
Unlabelled
बिना रायल्टी की रेत हाईवा में लोड कर ले जाते हाईवा चालक पकड़ा गया, हाईवा मय रेत के जप्त
बिना रायल्टी की रेत हाईवा में लोड कर ले जाते हाईवा चालक पकड़ा गया, हाईवा मय रेत के जप्त
Share This
About Editor