मंडला से (अनिल कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मंडला की रिपोर्ट) - इस रूट पर सफर करने के लिए जिले वासियों को बस की भीड़ रास्ते की धूल और ढाई घंटे की थकान झेलनी पड़ती है उसी नैनपुर बालाघाट रोड पर 3 जनवरी 2021 से उन्हें बमुश्किल 72 मिनट लगेंगे इससे और अधिक सुविधाजनक सफल वापसी की होगी जब जिले वासी बालाघाट से नैनपुर वापस लौटेंगे वापसी के सफर के लिए यात्रियों को महज 68 मिनट खर्च करने होंगे इस रूट पर यह आनंददायक सफर सच होने जा रहा है अप डाउन सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन गया चेन्नई सेंट्रल के कारण 3 जनवरी से नैनपुर से बालाघाट जाने के लिए रोडवेज पर सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो रही है हालांकि जिले वासियों को यह ट्रेन में सफर करने का मौका सप्ताह में सिर्फ एक ही बार मिलेगा गया चेन्नई गया ट्रेन क्रमांक 02389 रविवार को चलाई जाएगी और गया चेन्नई गया ट्रेन क्रमांक 02390 प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी
ट्रेन में होगे कुल 22 कोच
चारों दिशा में दौड़ेगी ट्रेन
गौरतलब है कि नैनपुर रेलवे स्टेशन को पहले नेरोगेज के एशिया की सबसे बड़ी जंक्शन का दर्जा प्राप्त था स्टेशन से चारों दिशाओं में तेज दौड़ती थी
चारों दिशाओं में ट्रेन दौड़ेगी
फिलहाल तो दिशा में ट्रेन दौड़ रही है नैनपुर चिरईडोंगरी के बाद मंडला और फिर सिवनी छिंदवाड़ा तक रोडवेज का काम पूरा होते ही यह रेलवे स्टेशन चारों दिशाओं में स्थित बड़े शहर जबलपुर नागपुर गोंदिया और मंडला से जुड़ जाएगा