संतोष जैन जबलपुर - कुछ वर्षो से जबलपुर जिले के निजी अस्पतालों में सुरक्षा के नाम पर बाउसरो की तैनाती की जा रही है जिनका कोई पुलिस वेरीफिकेसन भी नहीं होता है ओर आये दिन अस्पताल में आये मरीज ओर उनके परिजनों के साथ मारपीट और गाली गलोच की जाती है साथ ही कई बार आपके भी संज्ञान में आया होगा की अस्पताल प्रभंधन के द्वारा लापरवाही से इलाज के कारण मरीज की मौत होने पर अस्पताल प्रभंधन इन बाउंसरो की मदद से उनके साथ मारपीट और धमकाते है तो वही देखा जाए तो अस्पतालों में बाउंसरो की कोई भी आवशकता नहीं होती है चुकि अस्पताल संचालक अपने द्वारा की गई गलतीयों को छिपाने ओर उसका कोई विरोध न कर सके ओर अपनी मनमानी के उदेश्य के चलते बाउंसरो की तैनाती की जाती है वही एक ऐसा ही मामला विगत दिनों शहर के गेल्क्सी हॉस्पिटल से सामने आया है जहा एक पत्रकार अपना इलाज करवाने पंहुचा तो मामूली सी बात को लेकर वहा तैनात बाउंसर से मरीज पत्रकार सहित उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी जिससे इस समय वे इलाज रत है जिन्हें गंभीर चोटे आई हुई है अत एव आपसे निवेदन है की निजी अस्पताल में बाउंसरो की तैनाती पर रोक लगाईं जाए जिसको लेकर श्रमजीवी न्यूज़ पोर्टल संघ के पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौपा ज्ञापन सौपने में अंकित श्रीवास्तव राष्ट्रीय अध्यक्ष,संतोष जैन,शिव कुमार तिवारी,अनिल सोनी,सरदार भपेन्द्र सिंह दुआ अनुराग दीक्षित,गौरव सोनी,दीपक तिवारी,महेश शुक्ला,प्रदीप कुशवाहा,प्रदीप ठाकुर,हंसराज ठाकुर सहित सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे
पीड़ित पत्रकार अनवर बाबू व उनके परिजन