जबलपुर से (संतोष जैन) - जिले में विभिन्न आयुष कार्यक्रम कोरोना रोग से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता संबंधी लोगों को जागरूक करने में जिले की आयुष टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया।डॉ किशोर गाडबैल द्वारा जिले में जिस कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया उसके चलते ऋषि राघवेंद्र मानव कल्याण शिक्षा समिति जबलपुर द्वारा समिति के अध्यक्ष संतोष जैन वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा आज उन्हें "कोरोना वीर" सम्मान से संम्मानित किया गया व उनके मानव सेवा कार्य की प्रशंसा की गई।
डॉ किशोर गाडबैल द्वारा सम्मान स्वीकार करते हुए इसका पूरा श्रेय अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो श्री प्रतीक हजेला आयुक्त डॉक्टर पी सी शर्मा डॉक्टर राजीव मिश्रा संभागीय अधिकारी डॉ बिंदु धुर्वे के मार्गदर्शन एवं जिला कलेक्टर महोदय के सहयोग व अपनी जिला आयुष टीम को दिया ।