जबलपुर से इंद्रजीत कोष्टा - आज दिनांक 24/12/2020 को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला जबलपुर के द्वारा समस्त स्कूल संचालक गण परसराम हायर सेकेन्डरी स्कूल में एकत्रित होकर स्व. श्री हेमेन्द्र पाठक जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनिट का मौन रखा।
जैसा कि सबको विदित है स्व. श्री हेमेन्द्र पाठक जी ग्राम सरोली थाना मझगवां बैकुंठ विहार स्कूल के संचालक को मान्यता एवं आर्थिक परेशानी के कारण आत्महत्या जैसा दुखद कार्य करने को बाध्य होना पड़ा। यह कदम उनके परिवार को एवं समस्त संचालकों के लिए बड़ा दुखद है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला जबलपुर स्व. श्री हेमेन्द्र पाठक जी के दिवंगत आत्मा के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। श्रद्धांजलि अर्पित में अध्यक्ष दुलीचंद देवानी, सचिव आर. एल. मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष इन्द्रजीत कोष्टा, प्रशांत कोष्टा, श्री अनिल मिश्र, देवेन्द्र विश्वकर्मा, मृदुल दुबे, एस. एस. अग्निहोत्री, अली अहमद अंसारी, अनिल सिंह, जान मोहम्मद, डॉ. विजय जादव, मोहम्मद अनीस, राजीव कुमार सिंह, रविन्द्र, जगदीश पटेल, कमलेश शर्मा आदि समस्त स्कूल संचालक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।