संतोष जैन जबलपुर -ट्रेनों की संख्या बढ़ते ही इनमें तैनात स्टॉफ की भी संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि यह स्टॉफ ट्रेन में जा रहा है या नहीं इस बात का ध्यान रखने के लिए कई नियम बदले जा रहे हैं। इस कड़ी में जबलपुर रेल मंडल की टीटीई लॉबी में तैनात टिकट चेकिंग स्टॉफ की मौजूदगी पता करने के लिए एप का उपयोग होगा।
जबलपुर समेत मंडल की सीमा में आने वाले टीटीई की नियमित ड्यूटी लगाने के लिए एप से उपस्थिति दर्ज करने की नई व्यवस्था होने जा रही है। मंडल ने टीटी लॉबी इन हैंड एप तैयार कर लिया है, जिसकी मदद से टीटीई की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था को अनिवार्य तौर पर लागू होगा।
क्यूआर कोड होगा दर्ज:
इसके बाद ड्यूटी पर आने और जाने, दोनों ही स्थिति में लॉबी में आकर एप से उपस्थिति दर्ज करनी होगी। यह उपस्थिति तभी दर्ज होगी, जब टीटीई के एप में लॉबी के प्रभारी द्वारा दिया गया क्यूआर कोड लिखा जाएगा। इस एप के लागू होने के बाद काम न करने वाले टीटीई परेशान हैं। हालांकि अधिकांश टीटीई इस एप से इसलिए खुश हैं कि उनका काम स्पष्ट दिखेगा, ताकि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा सकें। इधर कमर्शियल विभाग ने इस एप के उपयोग में लाने की सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है।

Home
Unlabelled
ट्रेनों में टीटीई स्टाफ है या नहीं यह एप से पता चल जाएगा। रेलवे ने इसके लिए एप तैयार किया है।
ट्रेनों में टीटीई स्टाफ है या नहीं यह एप से पता चल जाएगा। रेलवे ने इसके लिए एप तैयार किया है।
Share This
About Editor