जबलपुर से (संतोष जैन) - धान खरीदी के दौरान अमानक धान कई जगह पाई जा रही है जांच के दौरान कई जगह धान पकड़ी भी जा रही है पनागर कृषि उपज मंडी स्थित उपार्जन केंद्र पर बेचने लाई गई लगभग ₹747000 मूल्य की 400 कुंटल अमानक धान को जप्त किया गया है अमानक धान को जप्त करने की कार्रवाई एसडीएम जबलपुर ओम नमः शिवाय अर्जरिया द्वारा खरीदी केंद्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान की गई एसडीएम जबलपुर ने बताया कि केंद्र पर बेचने लाई गई है धान पुरानी और चार पांच किस्म की थी इसे खरीदी केंद्र पर एक ढेर में रखा गया था निरीक्षण के दौरान पूछताछ में पता चला कि पूरी 400 कुंटल धान आदित्य जैन नाम की है जबकि उसके नाम पर पंजीयन केवल 35 कुंटल धान का ही था क्षेत्र के सहकारिता निरीक्षक सुपुर्दगी में दे दिया गया है एसडीएम ने बताया कि धान कहां से लाई गई इसकी जांच की जा रही है जबकि गई इस धान को राजसात करने की कार्रवाई कर नीलाम किया जाएगा
केंद्र में रखी थी धान नहीं थी एंट्री
कुकरभुका के विनायक वेयर हाउस में बड़ी मात्रा में धान रखी होने और अनियमितता की शिकायत मिलने पर पाटन एसडीएम आशीष पांडे और तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी ने खरीदी केंद्र क्रमांक 1.2 व 3 की जांच की मौके पर बगैर एंट्री की 50000 कुंटल धान रखी मिली