जबलपुर से (संतोष जैन) हिमालय की वादियों से टकराकर आ रही सर्द हवाओं ने शहर को कड़ाके की ठंड के आगोश में ले लिया है सर्द हवा चलने से शनिवार को शहर कप कपा गया शरद तेज हवा से फैलने वाली ठंड का एहसास हुआ दिन में भी ठिठुरन रही हुई तापमान में लगातार गिरावट के बीच शनिवार को न्यूनतम स्तर पर पारा सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया तेज गति से चल रही सर्द हवा से पूरे दिन कपकपी छुटी सीजन में पहली बार दिन में भी लोग सर्दी से बचाव के लिए कान हाथ पैर तक डके रहे बंद कमरों में भी गर्म कपड़े से लिपट कर बैठे सर्दी के सितम के साथ देर रात से सुबह तक कोहरा छाया रहा है खेतों में फसल पर कहर ढा रहा है
वॉकिंग टेक खाली अलाव भी गायब
शहर में लोगों की दिनचर्या बदल गई भोर में टहलने के लिए निकलने वाले लोगों की संख्या शनिवार को कम रही इससे वाकिंग ट्रेक खाली रहे धूप निकलने पर भी बड़ी संख्या में लोग हैं टहलने निकले इधर रात में कड़ाके की सर्दी की भी मुसाफिर और बेघर व सड़कों और फुटपाथ पर ठिठुरते रहे सर्दी से राहत के लिए जलाए जाने वाले नगर निगम के अलाव अब तक नजर नहीं आए इससे सड़क किनारे और फुटपाथ पर जिंदगी बसर करने वालों की रात ठिठुरते हुए गुजर रही है

Home
Unlabelled
सर्द हवा से कपकपाया शहर न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री मौसम शनिवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन दिन भर छाया रहा कोहरा
सर्द हवा से कपकपाया शहर न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री मौसम शनिवार रहा सीजन का सबसे ठंडा दिन दिन भर छाया रहा कोहरा
Share This
About Editor