प्रदीप श्रीवास्तव जूनागढ़ (गुजरात). कोरोना काल में शादियों का सिलसिला लगातार जारी है. आपको बता दें कि इस कोरोना काल में कई युवक- युवतियों ने सात फेरे लिए है. आज हम आपको एक अनोखी शादी के बारे में बताएंगे. यह शादी गुजरात के जूनागढ़ की है.
इस शादी की बात करें तो इसमें दुल्हन 5 फुट की एक नेत्रहीन है. और दूल्हा 3 फुट का है. आपको बता दें कि इस शादी में दुल्हन की उम्र 29 वर्ष और दूल्हे की उम्र 42 वर्ष है.
आपको बता दें कि गुजरात के इस अनोखी शादी में दुल्हन दूल्हे से 13 साल छोटी है. आपको बता दें कि इस शादी के चर्चे पूरे गुजरात में जोरों से चल रहे हैं. इसके साथ इस जोड़ी को लोग बहुत सराह भी रहे हैं. इस शादी में इस युवती का नाम शांता मकवाणा है जो एक नेत्रहीन है. इनको जन्म से ही दिखाई नहीं देता है. आपको बता दें कि शांता ने बीएड किया है.
42 वर्षीय दूल्हे के बारे में
आपको बता दें कि इस दूल्हे का नाम रमेश भाई डांगर है. जिसकी उम्र 42 वर्ष है. आपको बता दें कि रमेश जोधपुर तहसील के निवासी है. इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि रमेश सरकारी टीचर है. इनकी हाइट 3 फीट ही है. यह भी बताया जा रहा है कि शांता मकवाणा ने रमेश भाई डांगर से विवाह करने की इच्छा जताई थी.

Home
Unlabelled
गुजरात में रब ने बनाई जोड़ी: 3 फीट का दूल्हा और 5.5 फीट की नेत्रहीन दुल्हन, ऐसे हुई दोनों की शादी
गुजरात में रब ने बनाई जोड़ी: 3 फीट का दूल्हा और 5.5 फीट की नेत्रहीन दुल्हन, ऐसे हुई दोनों की शादी
Share This
About Editor