जबलपुर से (संतोष जैन) - थाना अधारताल-
(1) अप.क्र. 461/18 धारा 302 307 324 201 120बी 34 भादवि
(2) अप. क्र. 32/18 धारा 147 148 149 341 294 307 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट
(3) अप.क्र. 439/19 धारा 452 307 34 201 120बी भादवि 25 आम्र्स एक्ट
(4) अप.क्र. 918/19 धारा 341 294 323 506 365 120बी 34 भादवि
(5) अप.क्र. 801/15 धारा 294 327 506 भादवि
गिरफ्तार आरोपी - (1) राजेन्द्र उर्फ बडे मिया पिता छोटेलाल मेहरा उम्र 22 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी महाराजपुर अधारताल पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को आम जन में दहशत फैलाने वाले कुख्यात आरोपियो की पतासाजी कर उनके विरूध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री अगम जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा विगत 02 वर्षो से हत्या एवं हत्या के प्रयास, अपहरण तथा अवैध वसूली के 05 प्रकरणों में फरार 25 हजार रूपये के इनामी आरोपी राजेन्द्र मेहरा उर्फ बडे मिया निवासी अधारताल को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर असम में दबिश देते हुये स्थानीय पुलिस के सहयोग से अपनी बहन के घर पर फरारी काट रहे बडे मिया उर्फ राजेन्द्र मेहरा को पकड़ कर असम में ही मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ट्रांजिक्ट रिमांड प्राप्त कर जबलपुर थाना अधारताल लाया गया, मान्नीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त पांचों प्रकरणों मे जारी किये गये वारंटों में गिरफ्तार कर आज दिनांक 22.12.2020 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश राजेन्द्र उर्फ बडे मिया के विरूद्ध 30 अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली आदि के पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए कुख्यात बदमाश बड़े मियां के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एन.एस.ए.) की कार्यवाही की जा रही है ।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार, महेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा, संतोष पाण्डेय, आरक्षक मोहन सिह, देवेन्द्र सिह, रितेश शुक्ला, शैलेन्द्र पटवा, दुर्गेश, अभिषेक, पवन तिवारी, सुनील दुबे, महिला आरक्षक वर्षा तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।