खमरिया थानातंर्गत वाहन चेकिंग के दौरान दो गाँजा तस्करो को पोलिस ने गिरिफ्तार किया है पोलिस ने तस्करों के पास से 5 किलो गांजा जब्त करते हुए मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया दरसल खमरिया थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित करते हुए वाहन चेकिंग व संदेहियों की जांच परख करते हुए खमरिया थाने के सामने चेकिंग पॉइंट लागया गया था वही चेकिंग के दौरान स्प्लेंडर मोटर साइकिल में आये दो युवकों को जब पुलिस ने रोकते हुए उनके पास रखे बेग की चेकिंग की तो उनके बेग में ऊपर की ओर कुरकुरे पाए गए वही बेग के अंदर हिस्से में मादक पदार्थ गाँजा पाया गया,,वही पुलिस ने गाँजा तस्करों को हिरासत में लिया आरोपियों को गिरिफ्तार कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर किया गया 1

Home
Unlabelled
खमरिया थानातंर्गत वाहन चेकिंग के दौरान दो गाँजा तस्करो को पोलिस ने गिरिफ्तार किया
खमरिया थानातंर्गत वाहन चेकिंग के दौरान दो गाँजा तस्करो को पोलिस ने गिरिफ्तार किया
Share This
About Editor