आज तक रिपोर्टर - पंचायत में रोजगार सहायक के द्वारा किये गए फर्जी वाडा की शिकायत अनेको वार ग्राम वासी ने जनपद से लेकर जिले तक कि पर कोई सुनने वाला नही है अब ग्रामीणों रोजगार सहायक के ऊपर लागए गए आरोपो में ने कार्यवाही न होने से लगातार घुघरी विकास खंड के ग्राम पंचायत सहजर मे रोजगार सहायक रामसेवक खैरवार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचारी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सहजर के पोषक ग्राम पिपरिया खुर्द के दो छात्र जो अविवाहित हैं तथा उम्र 18 साल से कम है उनके नाम से दो अलग- अलग जॉब कार्ड क्रमांक 63A लंकेश दास टांडिया नाम से तथा दूसरा जाब कार्ड क्रमांक 111B निखिल मोंगरे के नाम से बना है इसी तरह जांच करने पर अनेक फर्जी जॉब कार्ड मिलेंगे ।तथा रोजगार सहायक रामसेवक खैरवार के द्वारा फर्जी मस्ट्रोल निकाला गया है जबकि वर्तमान में जमीनी स्तर मे देखा जाये तो काम नही हो रहा है और कागज मे काम हो गया है। इसी तरह सिर्फ अपने चहेतों को ही शासन का लाभ दिया जा रहा है। जांच होने पर कई दस्तावेज बर्जी मिलेंगे तथा ग्रामवासी अपने समस्या लेकर जातें हैं तो बहाना बता दिया जाता है और कई दिन तो कार्यालय ही नही खुलता है कभी कभी कार्यालय खोला जाता है ।एवं अनेको कार्य मे फर्जी करते हुए शासन के पैसा जनता के लिए दिया गया उसे फर्जी तरीके से निकालकर अपने जेब भर रहे हैं।जबकि गांव वालों को कोई रोजगार नही मिल रहा है। ग्रामवासी मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं कि इसकी जांच हो तथा दोषी पाये जाने पर तत्काल सेवा से समाप्त की जाये तथा रोजगार सहायक (रामसेवक खैरवार ) की चल अचल संपत्ति की जांच भी की जाये।ग्रामवासियों का निवेदन है कि अगर तीन दिवस के अंदर कार्यवाही नही हुआ तो हम धरने में बैठेंगे।

Home
jabalpur
Top
रोजगार के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार में कार्यवाही न करने पर ग्राम वासी करेंगे आंदोलन