शहरों को चमकाने, उनका सौदर्यीकरण करने और आमजन को रोज-रोज की मुसीबतों से निजात दिलाने के उद्देश्य से शुरू हुई Underground electric cabling योजना का बुरा हाल है। ऐसा नहीं कि यह केवल जबलपुर का ही रोना है, बल्कि देश के अधिकांश शहरों में बिजली के तारों को भूमिगत करने की योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। जबलपुर की जहां तक बात है तो इसे तो स्मार्ट सिटी योजना ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। सारा काम जहां के तहां ठप पड़ा है। शहर के सौंदर्यीकरण का सपना अब सपना ही बन कर रहा गया है।

Share This
About Editor